.

BEST PLAN FOR INVESTMENT | SBI के कॉन्ट्रा फंड में इन्वेस्ट करके 10 साल में बने करोड़पति । INVEST IN SBI CONTRA FUND AND BECOME A MILLIONAIRE



By  Public Teach     December 01, 2024    Tags 

 


[11:47 PM, 11/30/2024] Aarju Amari: SBI CONTRA FUND में इन्वेस्ट करके पाए 30% तक की वार्षिक रिटर्न । SBI mutual fund, एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) और भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एक प्रमुख फंड हाउस है। SBI asset management company(AMC) देशभर के लाखों निवेशकों को इक्विटी, डेट और हाइब्रिड जैसे प्रमुख वर्गों में fund उपलब्ध करवाने में लगी है।

SBI mutual fund  योजनाओं में निवेश करने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) है। SIP के जरिए आप SBI म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। जिन निवेशकों के पास निवेश करने के लिए कम राशि है उनको भी SIP लम्बे समय के लिए निवेश करते रहने पर लाभ कमाने का अवसर देती है।


SBI कॉन्ट्रा फंड का पिछला प्रदर्शन


SBI कॉन्ट्रा  के तहत यूनिट्स का अलॉटमेंट 5 जुलाई 1999 को हुआ था. यानी यह फंड अपने 25 साल पूरे कर चुका है. इन 25 सालों में इस फंड ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. शुरुआत से अब तक इस फंड का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 20.1% रहा है. इस रिटर्न की बदौलत ही यह फंड 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये और ऐसे ऐसे अन्य कारनामे किए है 

 

SBI के कॉन्ट्रा फंड ने पांच साल में 36.54 % प्रतिशत yearly sip return दिया है. इसका एयूएम 30,520 crore रुपए है, जबकि इसका एनएवी 401crore रुपए है. फंड में 20,000 रुपए का एसआईपी पांच साल में 29.13 लाख रुपए में बदल गया है. इसके portfolio में मुख्य स्टॉक nifty bank , HDFC Bank , SBI bank और गेल (इंडिया) है ।

इसने पांच साल में 33.25 प्रतिशत वार्षिक एसआईपी रिटर्न दिया है. इसका एयूएम 18,399 करोड़ रुपए है, जबकि इसका एनएवी 259.8 रुपए है. फंड में 20,000 रुपए का एसआईपी पांच साल की अवधि में 27.07 लाख रुपए दे चुका है. इसके पोर्टफोलियो में मुख्य स्टॉक टोरेंट पावर, शेफ़लर इंडिया, थर्मैक्स लिमिटेड और सुंदरम फाइनेंस limited है।

[11:48 PM, 11/30/2024] Aarju Amari: SBI CONTRA FUND के क्यों करे निवेश :— 


- इस फंड में निवेश उन निवेशकों के लिए सही है जो लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ के मकसद से पैसे लगाना चाहते हैं और फंड की कॉन्ट्रैरियन निवेश रणनीति के जरिए अधिकतम रिटर्न हासिल करने का इरादा रखते है ।

- यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं और बाजार की उथल-पुथल को सहन करने की क्षमता रखते हैं।


सोच समझकर बनाए निवेश की योजना 


SBI Contra Fund ने अपनी कॉन्ट्रैरियन  investment strategy के जरिये लंबे समय तक निवेशकों को असाधारण return दिए हैं। 25 साल में 1 लाख रुपये को 1 करोड़ रुपये में बदलने का इसका रिकॉर्ड इसे एक आकर्षक इनवेस्टमेंट ऑप्शन बना देता है। हालांकि, इस फंड का रिस्क लेवल very high है, इसलिए इसमें सिर्फ उन्हीं निवेशकों को पैसे लगाने पर विचार करना चाहिए, जो बाजार के उतार-चढ़ावों का सामना करने की आर्थिक क्षमता रखते हैं और जो आर्थिक रूप से नुकसान सहने की क्षमता रखते है । 


(Disclaimer : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी फंड में इंवेस्टमेंट अपने रिस्क पे करे इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है।  इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में किए गए निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)






About Public Teach

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Maecenas euismod diam at commodo sagittis. Nam id molestie velit. Nunc id nisl tristique, dapibus tellus quis, dictum metus. Pellentesque id imperdiet est.

No comments:

Post a Comment


Contact Form

Name

Email *

Message *

Translate

logo

From this blog you can get more and more information about finance. Like Stocks.

Trading, Bank investment Scheme, Share market etc.