.

Showing posts with label loan. Show all posts
Showing posts with label loan. Show all posts

 

★  आज मै आपको जानकारी देने जा रहा हूँ की स्टेट बैंक ओफ़ इंडिया द्वारा लोंच किया गया एक पशुपालन लोन के बारे मे, अगर आप भी एक पशुपालक है और आपके पास भी कई सारे पशु है तो आप भी इस लोन का फ़ाइदा ले सकते है और फिर बाद मे इस लोन को आसान किस्तों और कम ब्याजो पर वापस कर सकते है |

S.B.I. pashupalan loan योजना के सम्बंधित पूरी बिस्तार से जानकारी के लिए post(पोस्ट) को अंत तक पढ़ें ...


  TABLE OF CONTENTS


1. पशुपालन लोन एवं इसका उद्देश्य क्या हैं...?

2. एस.बी.आई पशुपालन लोन के लिए पात्रता क्या हैं ..?

3. एस.बी.आई पशुपालन लोन में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन-कौन से हैं...?

4. एस.बी.आई बैंक से पशुपालन लोन लेने का प्रोसेस क्या हैं, तथा आवेदन को अप्लाय कैसे करें...?


पशुपालन लोन एवं इसका उद्देश्य क्या हैं...?

  वे पशुपालक जो स्वेंम अपना व्यापार शुरू करना चाहते है,तो उसके लिए यह पशुपालन योजना बहुत खास है | राज्य के नागरिक सरकार द्वारा पशुपालन लोन योजना सुरू करके अपना व्यापार को बढ़ा सकते हैं | इस योजना के तहत आप बैंक से 2-3 लाख तक का लोन का फ़ाइदा उठा सकते हैं, इस लोन के लिए आवेदन करने वाले पशुपालक के पास पहले किसी भी बैंक से लोन राशि का बकाया नहीं रहना चाहिए, अतः तभी आप इस लोन को उठा पाएंगे | अन्यथा नहीं |


एस.बी.आई पशुपालन लोन के लिए पात्रता क्या हैं...?

  एस बी आई बैंक की सहायता से अगर आप पशुपालन लोन लेना चाहते है तो आपको इस लोन का पात्रता जानना आवश्यक होगा | अतः इस लोन का पात्रता कुछ इस प्रकार हैं :-

  लोन आवेदकों को भारत का मूल निवासी होना आवश्यक हैं |

  लोन आवेदकों को एक या एक से अधिक पशु होना आवश्यक  हैं |

  लोन आवेदकों का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक हैं |

  लोन आवेदकों के पास जमीन का दस्तावेज़ होना आवश्यक हैं |

  लोन प्राप्त करने से पहले लोन आवेदकों का नाम पर कोई लोन का बकाया राशि नहीं रहना चाहिए |

  लोन आवेदकों कों बैंक मे किसी भी प्रकार का डिफ़ाल्ट नहीं होना चाहिए |


एस.बी.आई पशुपालन लोन में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं...?

  एस बी आई पशुपालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कुछ इस प्रकार हैं :-

.  आधार कार्ड 

ⅱ.  पैन कार्ड 

ⅲ.  बैंक पसबुक 

ⅳ.  पहचान पत्र 

ⅴ.  मूल मिवास प्रमाण पत्र 

ⅵ.  जमीन से सम्बंधित दस्तावेज़ 

ⅶ.  आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 

ⅷ.  पासपोर्ट साइज़ फोटो 

ⅸ.  पशुओ की संख्या के संबंध मे सपथ पत्र 

ⅹ.  और आवेदकों का हस्ताक्षर 


एस.बी.आई बैंक से पशुपालन लोन लेने का प्रोसेस क्या हैं, तथा आवेदन को अप्लाय कैसे करें...?

→ पशुपालन लोन की कोई ऑफिसियल वैबसाइट नही हैं।

       यदि आप पशुपालन लोन लेना चाहते हैं, तो आपको बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होगा, और आवेदन की सारी प्रक्रिया नीचे स्टेप-बाय-स्टेप दी गई हैं :- 

ⅰ.   सबसे पहले पशुपालकों को नजदीकी एस बी आई बैंक में जाना होगा।

ⅱ.  फिर, बैंक में जाने के बाद पशुपालकों को ऋण विभाग के कर्मचारियों से पशुपालन लोन का फॉर्म लेना होगा।

ⅲ.  फिर, फॉर्म को लेकर उसमें पूछे गए सम्पूर्ण जानकारियों को सावधानिक पूर्वक भरना होगा।

ⅳ.  फिर, फॉर्म को भरने के बाद ( उपर में दी गई ) सभी आवश्यक दस्तावेजों ( का सिर्फ फोटो कॉपी ) को              फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा।

ⅴ.   फिर, एक बार आवेदकों को आवेदन पत्र में भरी गई सभी जानकारियों और दस्तावेजों की जाँच करना                उचित होगा । उसके बाद आवेदकों को फॉर्म को लेकर बैंक मैनेजर के पास जमा करना होगा । उसके बाद आवेदकों से हस्ताक्षर करवाया जाएगा । अब आपका आवेदन सम्पूर्ण तरीका से हो जाएगा । 


Contact Form

Name

Email *

Message *

Translate

logo

From this blog you can get more and more information about finance. Like Stocks.

Trading, Bank investment Scheme, Share market etc.